Rajasthan : Chitra Singh, the wife of Congress candidate in Jhalrapatan seat Manvendra Singh, has said it would be a tough fight in the home turf of Chief Minister Vasundhra Raje, but expressed confidence that he would emerge victorious.
#RajasthanElections2018 #ManvendraSingh #VasundharaRaje
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ इस बार झालरापाटन से कांग्रेस के उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह बीजेपी के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गए हैं. वहीं मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह अपने पति की जीत के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रही है. वहीं मानवेंद्र सिंह की पत्नी वसुंधरा राजे को किसी भी हाल में हराना चाहती हैं. वीडियो में जाने मानवेंद्र सिंह की पत्नी का वसुंधरा राजे से क्या बैर है.