Gand mool are the group of nakshatras and there are many misconceptions about the gand mool effects on person's life. Especially people believe that children who born in these nakshatras or gand mool will have negative effect on their life.Watch here Jyotishacharya AJay Dwivedi Ji who will explain remedies for Gandmool Nakshatra Shanti. Watch the video to know more.
ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्रों का उल्लेख किया गया हैं। इन नक्षत्रों में से कुछ नक्षत्र काफी शुभ होते हैं वहीं कुछ नक्षत्र ऐसे भी होते हैं जिन्हें गंडमूल नक्षत्र अर्थात अशुभ नक्षत्रों की श्रेणी में रखा जाता है। आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं इन दुष्प्रभावी गंड मूल नक्षत्रो के प्रभाव को किस प्रकार दूर किया जा सकता है|