India vs Australia XI: Prithvi Shaw's Bizarre Out will shock you. Proper leg spinning delivery at rough created by bowlers foot markers. Ball turning around his legs & getting bowled.
#IndiavsAustralia #PrithviShaw #Cricket
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा। उससे पहले सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है जिसका आज दूसरा दिन है। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ शानदार शुरुआत की। मैच में भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार अर्धशतक जड़ा। लेकिन हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद वह अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए। 21वें ओवर में पृथ्वी को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर डेनियल फॉलिन्स ने बोल्ड कर दिया।