villegers boycott election to vote for any party bhopal
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में धनवाहा ग्राम पंचायत में लोगों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। इस दौरान बूथ क्रमांक 178 और 179 पर एक भी मतदान नहीं किया गया। चुनाव में वोट न डालने के पीछे का मुख्य कारण है गांव की तंगी। ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई के लिए मिलने वाला पानी उन्हें कभी समय पर नहीं मिलता। जब पूरी फसल पक कर तैयार हो जाती है तब जाकर उन्हें पानी नसीब होता है। उनका कहना है कि यह सिलसिला पिछले तीन सालों से चल रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक को जिम्मेदार अधिकारी उनकी बात नहीं सुनेगा, ग्रामीण वोट नहीं डालेंगे। इस बात की सूचना मिलते ही सेक्टर मिजस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीणों से बात कर रहे हैं, साथ ही यह भी प्रयास कर रहे हैं कि जल्द ही वोटिंग संपन्न कराई जाए।