Safia Khan, the Congress candidate from Ramgarh who was recorded saying, "Use saam, daam, dand, bhed (make them understand, pay off, fear of punishment, or divide) to ensure a win. Even if you have to smash anyone's head, ensure our win." Safia is the wife of Congress national secretary Zuber Khan.
#SafiaKhan #RajasthanElection #Congress
राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफिया खान लोगों को संबोधित करते हुए चुनाव जीतने के लिए 'साम दाम दंड भेद' को अपनाने और चुनाव जीतने के लिए जरूरत पड़े तो सिर फोड़ने की भी बात कह रही हैं.