Mithali, who has been a wonderful ambassador for India’s women cricket for more than a decade, was left out of the playing eleven despite hitting back-to-back fifties in the World T20. In a letter to the BCCI, Mithali has accused CoA member Diana Edulji of bias while also accusing coach Ramesh Powar of humiliating her.
#MithaliRaj #RameshPowar #DianaEdulji
वर्ल्ड टी-20 लीग सेमीफाइनल में मिताली राज को न खिलाए जाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पूरे मामले में पहली बार मिताली राज ने अपनी चुप्पी तोड़ी। मंगलवार को उन्होंने टीम के कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोमेश पवार पर अपमानित करने का आरोप लगा दिया, मिताली यहीं नहीं थमी। बीसीसीआई प्रशासक समिति की सदस्य डायना इडुल्जी पर भी उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस अनुभवी खिलाड़ी की माने तो डायना उनके साथ भेदभाव करती थी।