Punjab’s Jails and Cooperation Minister Sukhjinder Singh Randhawa on Monday questioned Union Minister Harsimrat Kaur Badal’s decision to go to Pakistan over their External Affairs Minister’s invite.
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पंजाब के मंत्री सुखजिंदर सिंह रांधवा ने हरसिमरत कौर पर निशाना साधा है... सुखविंदर सिंह रंधावा ने तंज कसते हुए कहा है कि हरसिमतर ने नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने को लेकर काफी सवाल किए थे, उन्होंने तो सिद्धू को 'कौम का गद्दार' तक कहा था, अब वो कैसे पाकिस्तान जा रही हैं? आखिर किस मुंह से अब वो पाकिस्तान जाने को तैयार हो गई हैं. क्या अब उन्हें कौम की मिट्टी और कसम याद नहीं आ रही है?
#KartarPurCorridor #HarsimratKaur #Navjotsinghsidhu