rajasthan assembly election 2018: a positive initiative by Independent candidate at Ajmer
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के एक निर्दलीय प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो चुनाव प्रचार के दौरान रोगियों का उपचार भी कर रहे हैं। प्रत्याशी के इन कार्यों की शहर में खासी वाहवाही भी हो रही है। यह प्रत्याशी पेशे से चिकित्सक हैं और कांग्रेस के बागी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं।
सिरिंज वाले चुनाव चिह्नि के नेता
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से डॉ. राकेश सिंवासिया चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हैं। उनका चुनाव चिन्ह सिंरीज है, जो भी पेशे के अनुसार ही है। डॉ सिंवासिया लगातार जनसम्पर्क करके उन्हें विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से कर रहे हैं। जनसम्पर्क के दौरान लोग उनसे अपनी बीमारी के बारे में भी बात कर रहे हैं। डॉ सिंवासिया भी इस दौरान उनकी जांच करके परामर्श भी दे रहे हैं। शुक्रवार को भी डिग्गी बाजार क्षेत्र के लोगों से अपने पक्ष में मत देने की अपील कर रहे थे।