महिंद्रा ने देश में अपना दुसरा एडवेंचरस ऑफ-रोड ट्रेनिंग अकैडमी शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस नई अकैडमी के लिए कर्नाटक के मैंगलोर को चुना हैं। 150 एकड़ में फैले इस एडवेंचरस ऑफ-रोड ट्रेनिंग अकैडमी में कुल 5-किलोमीटर का ड्राइविंग ट्रैक बनाया गया है, जो देश-विदेश में ऑफ-रोडिंग के शौकिनों के लिए एक बेहतरीन जगह होगी।
#Mahindra #MahindraAdventure #Off-road #Scorpio #MahindraSUV