Politics on the Ayodhya Ram temple issue is continuously burning up. Everyone seems to be redeeming the issue of Ayodhya for 2019. Now in this episode Uttar Pradesh deputy CM Keshav Maurya said that the Ram temple is not the issue of Bharatiya Janata Party but the movement of the Vishwa Hindu Parishad. BJP has been supporting Ram temple construction.
अयोध्या राम मंदिर मामले पर राजनीति लगातार गरमाती जा रही है । हर कोई 2019 के लिए अयोध्या के मुद्दे को भुनाता नजर आ रहा है । अब इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि राम मंदिर भारतीय जनता पार्टी का नहीं बल्कि विश्व हिंदू परिषद का आंदोलन है. बीजेपी राम मंदिर निर्माण का समर्थन करती रही है.
#KeshavPrasadMaurya #AyodhyaRamMandir