Mahindra launched their new Mahindra SUV Alturas G4. Check out here the test drive and full review. Watch the video to know more.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने टोयोटा फॉर्च्यूनर के पसीने छूड़ाने के लिए Alturas G4 से पर्दा उठा दिया है इसमें वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जो मार्केट में मौजूद दूसरी SUV गाडि़यों को पीछे छोड़ सकते हैं। Alturas G4 में मिलते हैं 8-वे पॉवर्ड ड्राइवर सीट, डुअल जोन FATC,9 एयरबैग्स, 3D 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स और एक्टिव रोल-ओवर प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स। वनइंडिया हिन्दी में हम आपके लिए खासतौर पर नई हाई-एंड SUV Alturas G4 का एक्सक्लूसिव वीडियो लाएं हैं। जिसमें हम आपको बताएंगे इसमें दी गई सभी खूबियों के बारे में और साथ ही जानेंगे क्या ये टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर दे पाएगी।