India VS Australia 1st T20: BCCI announces Virat Kohli & Co's 12 members squad. India will face Australia in the first T20I of the three-match series starting Wednesday. On the eve of the match, Virat Kohli confirmed the 12-member squad. Manish Pandey failed to make a cut in the playing XI, making way for skipper Kohli, who missed the home T20I series against West Indies. He also took back the leadership charge from his deputy, Rohit Sharma.
#IndiaVSAustralia #BCCI #ViratKohli
पहले के T-20 के लिए 12 खिलाड़ियों का ऐलान |मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अपने दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से कर रही है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. विराट ब्रिगेड अपने तैयारी को अंतिम रूप दे चुकी है. दोनों कप्तान टी-20 ट्रॉफी का अनावरण कर चुके हैं. इस बीच भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन टी-20 के लिए अपने 12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है.