मैनपुरी के अंगौथा में एक वृद्धा ने सती होने की जिद पकड़ ली सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई, लाख मनाने के बाद भी वृद्धा नहीं मान रही थी जिसके बाद पुलिस वृद्धा को कोतवाली ले आई, जहां समझा कर उसकी जिद तुड़वाई सती होने के लिए महिला पूरी तैयारी कर चुकी थी