Jhanvi Kapoor looks sassy in White Gown at Lux Golden Rose Awards. The Lux Golden Rose Awards are held every year to commemorate the beauty that Lux has been denoted with since the past ninety years. The stars got together for a glittery evening that celebrated women and the power and beauty womenfolk is all about.
#JhanviKapoor #WhiteGown #LuxGoldenRoseAwards
लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स 2018 का आयोजन मुंबई में हुआ. इस अवॉर्ड में बी टाउन के कई सारें सितारों ने शिरकत की. इस इवेंट में दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और जान्हवी कपूर ने शिरकत की. जिसकी तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं. इस इवेंट में जाह्नवी थीम के अनुसार तैयार होकर आईं थीं. हैवी गाउन में चलने में जाह्नवी को काफी परेशानी हो रही थी.