आज पीएम मोदी दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी आज कुंडली-मानेसर-पलवल को जोड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. इस एक्सप्रेसवे के चालू होने से दिल्ली को बड़ी राहत मिलेगी. गाड़ियों की आवाजाही पर बड़ा असर पड़ेगा. वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नाम से मशहूर केएमपी एक्सप्रेसवे पर सोनीपत से मानेसर तक सात टोल बूथ हैं। इस पर वाहन जितनी दूरी तय करेगा, उतना ही टोल टैक्स देना होगा।135 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे की लागत 6400 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही आज पीएम दिल्ली मेट्रो के वायलट लाइन एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ करेंगे.