ये खबर उनके लिए जिनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां बढ़ रही है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक बेडरूम में राधा-कृष्ण की फोटो लगाने से पति-पत्नी के बीच तालमेल की कमी दूर हो जाती है. फोटो को बेडरूम में कैसे लगाएं और किन बातों पर ध्यान रखने की जरूरत है अब इस पर एक नजर डाल लेते हैं. राधा-कृष्ण के प्रेम को आदर्श माना गया है। इसीलिए मंदिरों में इनकी मूर्तियों की पूजा की जाती है। अगर कोई व्यक्ति रोज इनकी फोटो देखता है तो उसके मन में भी अपने जीवन साथी के लिए प्रेम बढ़ता है.