आज एकादशी है. आज के दिन तुलसी जी का विवाह शालिग्राम से कराने की परंपरा है. माना जाता है कि तुलसी जी का शालिग्राम से विवाह कराने पर वही फल मिलता है जो बेटी का कन्यादान करने से मिलता है. तो चलिए आपको बताते है कि कौन है शालिग्राम भगवान और तुसली जी से उनका विवाह कराने से कैसे मिलता है पुण्य.