three people dead in road accident in hapur
हापुड़। यूपी के हापुड़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है। नेशनल हाइवे-9 पर शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में तीनों युवकों मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब दस बजे एक बाइक पर सवार तीन युवक गढ़ से दिल्ली की ओर जा रहे थे। हापुड़ बाइपास राष्ट्रीय राज मार्ग-9 पर देहात थाने से आगे करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।