PM Narendra Modi पर ममता बनर्जी के हमले से खलबली || जवाब तो देना होगा

Inkhabar 2018-11-16

Views 2

जैसे-जैसे 2019 के आम चुनाव का वक्त नजदीक आता जा रहा है..। विपक्ष...मोदी सरकार पर चारों तरफ से हमलावर है । एमपी-और छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार किया । पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर हमला बोला और कहा कि नोटबंदी से गांधी परिवार लुट गया इसलिए नोटबंदी का विरोध करते हैं । तो वहीं राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए नोटबंदी को देश का सबसे बडा घोटाला बताया । लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 'गेम चेंजर एंट्री' ने देश की सियासत में खलबली मचा दी । ममता बनर्जी ने आज ट्वीट करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला..ममता ने कहा कि बीजेपी हिस्ट्री चेंजर है, नेम चेंजर है, नोट चेंजर है, इंस्टीट्यूशन चेंजर है लेकिन गेम चेंजर नहीं है । देश खतरे में है ! बीजेपी अपने आपको ऐसा पेश कर रही है जैसे उसने ही देश बनाया हो लेकिन आजादी के वक्त वो कहीं नहीं थी । आपको बतादें नोटबंदी, जीएसटी, तमाम शहरों के नाम बदले जाने के फैसले, और सीबीआई विवाद को लेकर हर बार बीजेपी और मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर रही । लेकिन सवाल है कि क्या ममता खुद को महागठबंधन का चेहरा पेश करने के लिए मोदी पर तीखे हमले कर रही हैं...या फिर वाकई देश खतरे में है । और विपक्ष चौतरफा हमला करके मोदी का विजयरथ रोकना चाहता है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS