headmaster of the government school would leave his duty and then reached his own school, exposed in video
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जनपद में ऐसा सरकारी प्राइमरी स्कूल भी है, जहां तैनात प्रधानाध्यापक अपनी ड्यूटी नही देते, बल्कि खुद के सीबीएससी बोर्ड के विद्यालय में ड्यूटी देते हैं। सरकारी तनख्वाह लेकर और बच्चों को राम-भरोसे छोड़ देने वाले इस प्रधानाध्यापक के इरादे ऐसे हैं कि कोई भी गुस्सा हो जाए। जब उससे इस पर सफाई मांगी गई तो उसने सौदे की पेशकश कर दी। यह खबर रोकने के लिए घूस देने की कोशिश की। उनकी यह पेशकश भी कैमरे में कैद हो गई।