अब से कुछ देर बाद सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने जा रहे हैं.....सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज तीसरी बार सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने जा रहे हैं...आज भी मंदिर में प्रवेश के लिए कई महिलाएं मौजूद हैं लेकिन महिलाओं को अंदर जाने से रोकने के लिए प्रदर्शनकारी बने हुए हैं....सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने जा रही तृप्ति देसाई और और उनकी 6 सहयोगियों को कोच्चि एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है...उन्हें एयरपोर्ट के बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है...बीजेपी नेताओं का कहना है कि तृप्ति और उनकी ब्रिगेड को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा...तृप्ति जब से एयरपोर्ट पहुंची हैं वहां पर उनका भारी विरोध हो रहा है... लोगों ने एयरपोर्ट अराइवल लॉन्ज में तृप्ति देसाई के खिलाफ नारे लगाए...वहीं, केरल सरकार कोर्ट के फैसले पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन विपक्ष राजी नहीं है.