The Congress late Thursday night released its first list of 152 candidates for the December 7 Rajasthan Assembly elections, fielding former chief minister Ashok Gehlot from Sardarpura and state party president Sachin Pilot from Tonk seat.
कांग्रेस ने राजस्थान के अपने 152 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पहली सूची में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का नाम है. इसमें टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पार्टी महासचिव अशोक गहलोत अपनी परंपरागत सीट जोधपुर के सरदारपुरा से चुनाव लड़ेंगे.पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#RajasthanElection2018 #Congress #FirstList