अपने ही बेटे द्वारा तड़पाए गए माँ-बाप भटक रहे हैं न्याय को, खाने में देता था भूसी की रोटी, वीडियो

Views 3

The parents tortured by their own son, now they're want justice, Kanpur

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर एसपी साऊथ कार्यालय पर आज ऐसा मामले देखने को मिला कि जो भी लोग वहां थे, उनकी आंखें भर आईं। यह मामला है एक बूढ़े माँ-बाप का। वे माँ-बाप जिन्हें अपने ही बेटे से न्याय की दरकरार थी। वे अपने बेटे की काली करतूतों से इतना परेशान हो चुके थे, कि उन्हें बेटे के रहते मारपीट से लेकर भूसी की रोटी का तक निवाला तोड़ना पड़ा। जब यह बुजुर्ग दंपति कानपुर एसपी साऊथ कार्यालय पर दिखा तो दोनों का बुरा हाल था। पीड़ा सुनने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उनके आंसू पोंछे। दोनों को उसके कलयुगी बेटे से न्याय दिलाने की जिंदादिली दिखाई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS