भाजपा-कांग्रेस को मप्र में भारी पड़ रहे बागी, ये हैं वो लोग जिनसे डर गई हैं दोनों पार्टी

Views 370

Madhya Pradesh Assembly Polls 2018 LIVE: BJP rebel Sameeksha Gupta quits party, says will contest election

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा को बागी प्रत्याशी भारी पड़ रहे हैं। नामांकन के आखिरी दिन कुछ बागी प्रत्याशियों को पार्टियों ने मना लिया, लेकिन कई बागी अब भी नहीं माने। इससे भाजपा और कांग्रेस दोनों ही परेशान हैं। इधर, कई स्थानों पर प्रत्याशियों को जमकर विरोध हो रहा है। इसमें सत्ताधारी पार्टी के विधायकों का विरोध अधिक हो रहा है।

5 बार सांसद और 2 बार के विधायक से डरी भाजपा
नामांकन के आखिरी दिन भोपाल की हुजूर विधानसभा से पूर्व विधायक जीतेंद्र डागा निदर्लीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें भाजपा के तमाम बड़े नेता मनाने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन वे नहीं माने। उधर, पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया ने साफ कर दिया कि वे हर हाल में दमोह और पथरिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। अंतिम समय तक उन्हें मनाने की कोशिश हो रही, लेकिन बाबाजी नहीं माने। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के आखिरी दिन बुधवार को भी उन्हें मनाने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा हेलीकाप्टर से दमोह पहुंचे, लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS