IPL 2019: Mitchell Starc released by Kolkata Knight Riders. Australian pacer Mitchell Starc, who was bought for a whopping Rs 9.4 crores by KKR, was released by the franchise considering the pacer might not be available for the tournament due to the World Cup 2019.
#IPL2019 #MitchellStarc #Cricket
केकेआर ने 9.40 करोड़ के इस खिलाड़ी से तोड़ा नाता | ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बुधवार को खुलासा किया कि आइपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 2019 सत्र के लिए टीम से मुक्त कर दिया हैं। साल भर पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को आइपीएल की नीलामी में 9.40 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत देकर खरीदा था। केकेआर के स्टार्क को मुक्त करने के पीछे एक खास वजह हो सकती है।