RBI Governor Urjit Patel is believed to have met Prime Minister Narendra Modi last week in a bid to work out a solution on contentious issues that have been flash point between the central bank and the government during the last few weeks.
सरकार और रिजर्व बैंक के बीच विभिन्न मुद्दों पर जारी खींचतान के बीच ऐसा माना जा रहा है कि गवर्नर उर्जित पटेल ने पिछले हफ्ते 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है. उम्मीद की जा रही है कि पटेल की मोदी से मुलाकात का मकसद सरकार के साथ जारी खींचतान का समाधान खोजना हो सकता है.
#RBI #UrjitPatel #PMModi