दिवाली पर मिठाई का बाजार भी सज चुका है । सैकड़ों किस्म की मिठाइयां बेची जा रही हैं । लेकिन मिलावटखोर आपकी दिवाली की खुशियों पर ग्रहण लगाने को बेताब हैं। इस सिलसिले में यूपी और राजस्थान में खासतौर पर खाद्य विभाग मुहिम चला रहा है। इसके तहत बड़ी तादात में मिलावटी मिठाईयां लगातार पकड़ी जा रही हैं। जिस चांदी की वर्क लगी मिठाई को हम और आप खुशी खुशी घर खरीदकर लाते हैं । दरअसल, वो ताकत वाली चांदी नहीं बल्कि जानलेवा चीजों से बनी होती है । देखिए दिवाली पर आपको जागरूक करने वाली ये रिपोर्ट ।