video viral of meerut bjp councillor supporters who did firing after bail granted
मेरठ। भाजपा पार्षद मनीष चौधरी द्वारा दरोगा सुखपाल की पिटाई का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि एक बार फिर से भाजपा पार्षद सुर्खियों में है। होटल ब्लैक पेपर में दरोगा व महिला से मारपीट करने वाले भाजपा पार्षद को शुक्रवार को जमानत मिल गई। दरअसल, दरोगा की पिटाई के मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुए भाजपा पार्षद को लेने पहुंचे उसके साथी जश्न के माहौल में ऐसे डूबे कि कोर्ट के आदेश को भी ताक पर रख दिया।