दिल्ली में हुए दो दिवसीय सम्मेलन में साधु-संतों ने साफ किया कि उनका सब्र जवाब दे रहा है । उन्होंने दो टूक एलान कर दिया कि सरकार चाहे कानून लाए या अध्यादेश. राम मंदिर तो बनकर रहेगा ।
क्या अब धर्मादेश से बनेगा अयोध्या में राम मंदिर ? क्या दिवाली के बाद रामभक्तों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी ? क्या 6 दिसंबर अयोध्या में होगा रामलला के मंदिर का शिलान्यास ? आज जवाब तो देना होगा में हम इन्हीं बातों पर चर्चा करेंगे. क्योंकि इस मुद्दे पर संघ, संत और संगठन तीनों के सुर मिल रहे हैं ।