अब बदलते बिगड़ते मौसम के बीच दिल्ली वालों को प्रदूषण से तो राहत मिली हे लेकिन इस बीच ठंड ने जोरदार दस्तक दे दी है दिल्ली में कल रात हुई थोड़ी देर की बारिश ने प्रदूषण से लोगों को थोड़ी राहत दिला दी है अगर दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात की जाए तो ये सबसे खतरनाक स्तर 200 के नीचे चला गया है पंजाबी बाग, शादीपुर जैसे इलाकों में तो पीएम 2.5 100 से भी कम है जो कि एक अच्छा संकेत है वहीं पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से पारा लुढ़क गया है अगर आज के दिल्ली के तापमान की बात की जाए तो वो भी 20 से नीचे पहुंच गया है दिल्ली में ठंडी हवाएं चल रही हैं