अमेरिका ने भारत की वैल्यू को पहचाना और उसे दिवाली का तोहफा दिया है । उसने भारत समेत आठ देशों को ईरान से तेल खरीदने की छूट दे दी है । भारत के अलावा जिन देशों को यह राहत मिली है, उनमें जापान और दक्षिण कोरिया शामिल हैं ।
दरअसल, अमेरिका चाहता था कि भारत सहित अन्य देश 4 नवंबर को ईरान से तेल खरीदना पूरी तरह बंद कर दें । इस दिन के बाद अमेरिका की ओर से ईरान पर प्रतिबंध लागू हो जाएंगे । लेकिन अब अमेरिका ने अपने इस रुख में ढील दी है ।