अगली खबर भी बड़े सियासी परिवार है...हरियाणा के चौटाला परिवार में महाभारत मचा हुआ है... ओमप्रकाश चौटाला ने अपने पोतों दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को पार्टी से निकाल दिया है........दुष्यंत चौटाला हिसार से सांसद हैं....दोनों भाइयों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित किया गया है..... दोनों पर देवीलाल के जन्म दिवस उत्सव के दौरान गोहाना रैली में अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कराने के आरोप लगे थे.....कहा गया कि इन दोनों ने रैली में अपने चाचा अभय चौटाला के खिलाफ नारेबाजी करवाई थी.