यूपी: सपने में दिखे भगवान 'राम' तो शहजाद ने बदला धर्म, अब मिल रही है जान से मारने की धमकी

Views 1.2K

sahajad conver his religion in muslim to hindu now people threaten him

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में शुक्रवार को शहजाद नाम के युवक ने अपने पूरे परिवार के साथ मुस्लिम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म को अपना लिया था। शहजाद का कहना था कि उसे सपने में भगवान 'राम' दिखाई देते है, जिसके बाद उसने धर्म परिवर्तन कर लिया। बता दें कि शहजाद से संजू राणा बने युवक ने अपन पड़ोसियों पर जान से मारने की धमकी देने और फिर से मुस्लिम धर्म को अपनाने का आरोप लगाया है। संजू पुलिस को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS