इस दिवाली मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गोरखपुर में गृहणियों का एक समूह रंगोली सीख रहा है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट्स से एमए मनीष उनकी मदद कर रहे हैं।
गृहणियां रोज शाम विद्यार्थियों की तरह रंगोली सीखने अलीनगर के अग्रवाल भवन पहुंचती हैं जहां मनीष उन्हें सूजी, गुलाल और मार्बल स्टोन्स से रंगबिरंगी और खूबसूरत रंगोली बनाना सिखाते हैं। मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी भ्रमण पर निकलती हैं। हर कोई चाहता है कि मां उसके घर में प्रवेश करें और फिर कभी न जाएं।
☛ Visit our Official web site : www.livehindustan.com/
☛ Follow Us : https://twitter.com/live_hindustan
☛ Like Us: https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/
☛ Send your suggestions/Feedback:
[email protected]