मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड- आरोपी ब्रजेश ठाकुर II Brijesh Thakur case was taken to Patiala jail

Hindustan Live 2018-11-01

Views 858

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बिहार के नवगछिया स्टेशन से बुधवार रात करीब 11.55 बजे अमृतसर एक्सप्रेस से पटियाला के लिए रवाना किया गया। ट्रेन में चढ़ने के दौरान ब्रजेश ठाकुर ने मीडिया से कहा कि उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। सभी बैंक खातों को सील कर दिया गया है।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ब्रजेश ठाकुर को पटियाला शिफ्ट किया गया है। भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा से शाम 8 बजे ही नवगछिया रेलवे स्टेशन ले जाया गया था। कटिहार से अमृतसर तक चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस से कड़ी सुरक्षा में भेजा गया है। सुरक्षा के लिए एससीएसटी थानेदार अजय कुमार समेत दो अफसर और दो सेक्शन डीएपी जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। दोपहर बाद पुलिस केन्द्र से जवान विशेष केन्द्रीय कारा पहुंच गए।

https://www.livehindustan.com/bihar/story-brijesh-thakur-the-main-accused-in-muzaffarpur-shelter-home-case-was-taken-to-patiala-jail-yesterday-under-police-security-after-supreme-court-ordered-2248249.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS