यूपी: विक्षिप्त महिला ने कलेक्ट्रेट परिसर में बच्चे को दिया जन्म, घंटों तक एंबुलेंस का नहीं था पता

Views 43

a pregnant lady give born a baby in hardoi in administration office

हरदोई। यूपी के हरदोई में गुरुवार को सरकारी दावों पर एक और सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। कलेक्ट्रेट में घटी एक घटना ने महिला सुरक्षा से लेकर जननी सुरक्षा तक के सरकारी दावों पर सवालिया निशान लगा दिया है। यहां एक विक्षिप्त महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। बावजूद इसके महिला को कई घंटे तक इलाज मुहैया नहीं कराया जा सका। महिला ने प्रसव पीड़ा के चलते सड़क पर ही एक पेड़ के नीचे बच्चे का जन्म दिया। ये देख सड़क पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने उसकी मदद करने की कोशिश तक नहीं की। हालांकि लोगों ने 108 एंबुलेंस को जरूर सूचित कर दिया। इसके बावजूद यहां करीब दो घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। जबकि यहां से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर ही जिला व महिला अस्पताल स्थित है। इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए सभी अधिकारियों ने मौन व्रत धारण कर रखा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS