Amit Shah also distributes tea among BJMY members. After PM Modi, now Amit Shah has also become tea seller ... Amit Shah shared tea among BMJY party workers.
बीजेपी ने पीएम मोदी के चाय बेचने को लेकर खूब भुनाया.. लेकिन अब बीजेपी में चाय बेचने वाले पीएम मोदी ही अकेले नेता नहीं हैं.. इस दौर में अमित शाह भी शामिल हो गए हैं... बीजेपी युवा मोर्चा के इस सम्मेलन में अमित शाह ने चाय की केतली से कई ग्लासों में चाय उड़ेला और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम लाल समेत बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन को भी पीने के लिए दिया...
#AmitShah #Teasellers #BJYM