meerut police constable build relationship with bed student who then took extreme step
मेरठ। यूपी पुलिस का दामन एक बार फिर दागदार हुआ है। यहां एक सिपाही ने प्रेमजाल में फंसाकर बीएड की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। सिपाही की शादी किसी दूसरी लड़की से तय हो गई। जब छात्रा को ये सब पता चला तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि जागृति विहार निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही उसके साथ देकर दुष्कर्म कर रहा था। सुसाइड नोट में लिखा है कि कैसे सिपाही छात्रा के साथ शारिरिक संबंध बनाता था। छात्र के पिता की तहरीर पर सिपाही और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।