Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh on Thursday attended the party's meeting ahead of the assembly elections.Speaking to mediapersons, Raman Singh said that the main aim is to achieve more than 65 seats in the elections.
छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी 65+ सीटों को अपने खाते में लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं प्रदेश के सीएम रमन सिंह बीजेपी की मीटिंग में शामिल होकर सीटों को लेकर चर्चा करेंगे. वहीं पीएम मोदी और अमित शाह छत्तीसगढ़ में 65 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कह रहे हैं.सवाल ये है कि रमन सिंह बीजेपी के मिशन 65+ को पूरा कर पाएंगे
#ChhattisgarhElection2018 #RamanSingh #BJP