Jhalawar(Rajasthan):Congress president Rahul Gandhi took a potshot at Prime Minister Narendra Modi on the ongoing CBI turmoil between Director Alok Verma and special director Rakesh Asthana and alleged that Director Alok Verma was removed because he was raising questions on Rafale deal.
राजस्थान विधानसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ में पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीबीआई विवाद पर टिप्पणी की और इसे राफेल विमान डील से जोड़ते हुए मोदी सरकार की आलोचना की. राहुल ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर को इसलिए हटाया गया है क्योंकि उन्होंने राफेल पर सवाल उठाए थे.