people beaten the team of electrical department to recover dues
इटावा। जहां अभी कुछ स्थानों पर लोग नियमित बिजली को तरस रहे हैं, वहीं इटावा में बिजली उपभोक्ता अपने ऊपर बकाया बिल के भुगतान करने के बजाए बिजली विभाग के लोगों को ही पीट दे रहे हैं। यहां सदर कोतवाली इलाके में विभाग के 4 लोगों को इसलिए, पीटा गया क्योंकि वे पचास हजार से ऊपर के बकायेदारों से वसूली करने पहुंचे थे।
उपखण्ड अधिकारी जितेंद्र के मुताबिक, सदर कोतवाली में बुधवार को विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट की गई। इस मारपीट में चार कर्मी घायल हुए हैं।''
विभाग से जुड़े एक सदस्य सरनाम सिंह ने बताया कि वे पचास हजार से ऊपर के बकायेदारों से बिजली के बिल वसूलने गए थे। तभी शहर के लालपुरा इलाके में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और उन्हें घेर लिया। कहासुनी हुई और फिर बकायेदारों ने मारपीट कर दी।