hardik patel remarks on shivraj singh minister and say they are ass
जबलपुर। गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल फिलहाल मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचे हैं। इस दौरान हार्दिक पटेल ने लोगों से बातचीत की और शिवराज सिंह चौहान व उनके मंत्रियों पर जमकर हमला बोला। हार्दिक ने मध्य प्रदेश की मौजूदा सरकार के मंत्रियों और नेताओं को गधा तक कह दिया। उन्होंने कहा कि हमारी जनता ने गधे नेताओं को चुनकर सरकार में भेजा है इसी कारण आज तक हम गधे बने बैठे हैं।