केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में आतंरिक कलह के मद्देनजर सरकार ने जांच एजेंसी के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है और संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से अंतिरम निदेशक नियुक्त कर दिया है। वहीं इस मामले में आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिस पर सुप्रीम कोर्ट 26 अक्टूबर को सुनवाई कर सकती है। उधर, इस मामले में पहली बार सरकार की तरफ से बयान आया है। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को बकवास बताया है। उन्होंने कहा है कि सीबीआई की एसआईटी टीम इस मामले की जांच करेगी और सच क्या है सामने लाएगी।
https://www.livehindustan.com/national/story-finance-minister-arun-jaitley-on-transfer-of-cbi-officers-alok-verma-and-rakesh-asthana-2235639.html