Scientists searched for cleaning the Ganga in Kanpur
कानपुर। उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने गंगा को साफ रखने में मददगार एक चमत्कारी तकनीक ईजाद की है। उन्होंने एक ऐसा कपड़ा तैयार किया है जो कल-कारखानों और थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले गंदे पानी से जहरीले पदार्थ सोख लेगा और गंगा में शोधित पानी ही जाने देगा।
केन्द्र सरकार ने नमामि गंगे परियोजना की कार्यदायी संस्थाओं में जब आईआईटी कानपुर को शामिल करने का ऐलान किया था तब किसी ने सोचा भी न होगा कि आम तौर पर उपेक्षित रहने वाला यूपीटीटीआई यानि उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान एक छुपा रूस्तम साबित होगा। जब आईआईटी, कानपुर के वैज्ञानिक अपनी बड़ी-बड़ी रिसर्च के जरिये गंगा साफ करने की तकनीक खोज रहे हैं, तब चुपके से एक टेक्सटाइल इंजीनियर ने भी ऐसा इलेक्ट्रिक कंडक्टर पॉलीमर खोज निकाला।