In view of the impending Lok Sabha elections, chief minister Yogi Adityanath has banned foreign tours of his ministers for the next six months. Presiding over a brainstorming session in Gorakhpur for reviewing the preparedness of the party, the chief minister also announced that BJP MPs have been asked to spend maximum time in their respective constituencies.
#LoksabhaElection2019 #YogiAdityanath
लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों की विदेशी यात्रा पर बैन लगा दिया है. इतना ही नहीं, सीएम ने बीजेपी के सभी सासंदों से कहा कि वे अपने प्रतिनिधियों से अधिकतम समय संसदीय क्षेत्र में बिताने को कहें. उन्होंने ये बातें गोरखपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की मीटिंग के दौरान कही