after goverment warning to wine shop opening time no one can follow in kanpur
कानपुर। सूबे की योगी सरकार ने आबकारी नीतियों में बड़ा फेरबदल करते हुए शराब की दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया था। योगी की अध्यक्षता में हुई कैबनेट की बैठक में शराब की दुकानों के खुलने का समय 12 बजे निर्धारित किया गया था। लेकिन आबकारी नीति का किस तरह से उल्लंघन किया जाता है, इसका ताजा मामला कानपुर में देखने को मिला है। यहां शराब की दुकान में सुबह सात बजे से ही लाइन लगवाकर शराब बेची जा रही है।