Importance of Shami worship during dussehra. Dussehra, which is celebrated at the end of 9-day Navratri festivities. Also known as Vijay Dashami, it is traditionally considered one of the most auspicious days in the Hindu almanac. People buy new things, start new projects and invest in gold and silver to mark the day and also ensure their success.
अश्विन मास के शारदीय नवरात्र में शक्ति पूजा के नौ दिन बाद दशहरा अर्थात विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है। असत्य पर सत्य की विजय केे प्रतीक इस पर्व के दौरान रावण दहन और शस्त्र पूजन के साथ शमीवृक्ष का भी पूजन किया जाता है। संस्कृत साहित्य में अग्नि को 'शमी गर्भ'के नाम से जाना जाता है।
#Dussehra #ShamiTree #VijyadashmiPooja