The entry of women in the Sabarimala Temple has got a big flick with the Supreme Court's verdict in Kerala. Many Ayyappa devotees have come to the streets against this decision. In this way, BJP has stood with these devotees. It is being seen as an attempt by the BJP to regain control in South India.
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री को सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी पर केरल में बवाल मचा हुआ है. अयप्पा के कई भक्त इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. ऐसे में बीजेपी इन भक्तों के साथ खड़ी हो गई है. इसे बीजेपी की दक्षिण भारत में पैर जमाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. बीजेपी सबरीमाला के जरिए 2019 में अपना बेस मजबूत करने में जुटी है
#SabarimalaTemple #Kerala #WomenEnrty