Maa Kushmanda is the third manifestation of Goddess Durga worshipped on Navratri. The name Kushmanda is formed with three words —'Ku', 'Ushma' and 'Anda'; Ku stands for little, Ushma stands for warmth and Anda means egg. It stands for someone who created this universe as a small cosmic egg. Thus, Maa Kushmanda is true symbolism of divine spark.
नवरात्रि के चौथे दिन करें योग और ध्यान की देवी कूष्मांडा माता की पूजा। नवरात्रि में चौथे दिन देवी को कूष्मांडा के रूप में पूजा जाता है। अपनी मंद, हल्की हंसी के द्वारा अण्ड यानी ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इस देवी को कूष्मांडा नाम से अभिहित किया गया है। जब सृष्टि नहीं थी, चारों तरफ अंधकार ही अंधकार था, तब इसी देवी ने अपने ईषत् हास्य से ब्रह्मांड की रचना की थी। इसीलिए इसे सृष्टि की आदिस्वरूपा या आदिशक्ति कहा गया है।
#Navratri #Kushmanda #NavratriPooja