India VS West Indies 2nd Test: Cheteshwar Pujara out for 10 by Shannon Gabriel. Cheteshwar Pujara gets a thick outside edge to Shannon Gabriel and he departs for 10, India 102 for three after 20 overs. Two wickets in nine balls for the Windies.
#IndiaVSWestIndies #CheteshwarPujara #PrithviShaw
भारत अभी पृथ्वी शॉ के जाने के गम से उबरा भी नहीं था कि शेनन गैब्रिएल ने चेतेश्वर पुजारा को भी लपकवा दिया. उनका कैच वैकल्पिक विकेटकीपर हेमिल्टन ने लपका. शेनन गैब्रिएल की बाहर जाती गेंद को छेड़ने का खामियाजा भुगता पुजारा ने. वह 41 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन ही बना सके. भारत ने तीसरा विकेट 102 रन पर गंवा दिया |